Moral story in hindi for kids


दो सज्जनो


यह कहानी दो सज्जनो की है जो की गलत समझने के कारण इनके बीच लड़ाई शुरू हो गई और इस लड़ाई को छुड़ाने के लिए एक परी को आना पड़ा तो इस कहानी को अच्छे से पढ़ें।


यह पुरानी दिनों की बात है जब लोग अपने साथ छड़ी लेकर घूमते थे और लोगों को गर्व होता था तलवार को हाथ में लेकर चलने में।


एक दिन एक सज्जन जो की बहुत थका हुआ था वह रात को ठहरने के लिए एक केबिन ढूंढ रहा था तभी उसको सिल्वर लॉयन केबिन दिखाई दिया।


अभी वहां दूसरा सज्जन आया और वह भी रात को ठहरने के लिए एक केवल ढूंढ रहा था दूसरे सज्जन को गोल्डन लॉयन केवल के बारे में पता था इसलिए वह भी उसी केबिन के पास गया।


अभी उसने पहले सज्जन को देखा और उससे बोला तुम भी गोल्डन लायन में रहने के लिए आए हो। पहले सज्जन ने बोला यह सिल्वर लॉयन केबिन है।


अब दूसरे सज्जन ने बोला यह गोल्डन लॉयन केविन है। उन दोनों में बहस हो चुकी थी देखते ही देखते दोनों एक दूसरे की जान लेने में आ पड़े।


अब वह दोनों लड़ाई शुरू कर बैठे दोनों में बहुत लड़ाई हुआ और दोनों एक दूसरे को मारने में तुले हुए थे जब तक दोनों में से कोई एक ना मर जाए तब तक यह लड़ाई नहीं रुक पाती।


पहले सज्जन ने दूसरे वाले को घायल कर दिया और दूसरा सज्जन पहले वाले को भी घायल करने में तुला हुआ था अब दोनों मैं से एक का टाइम खत्म होने वाला था।


तभी वहां अचानक से एक परी आती है और दोनों को रुकने के लिए बोलती है दोनों लड़ाई छोड़ कर उसको देखने लगते हैं और परी उनको समझ आती है ना ही तुम गलत हो ना ही दूसरा गलत है ‌‌।।


वह दोनों सज्जन नहीं समझ पाए परी क्या कह रही है तभी परी ने समझाया यह केबिन के आगे में सिल्वर लॉयन का मूर्ति है और पीछे की तरफ गोल्डन लॉयन का स्टेचू है इस वजह से तुम दोनों लड़ रहे थे।


वह दोनों के बीच अब दोस्ती हो गई और वह दोनों अपने अपने केबिन में जाकर आराम किया और अगले ही दिन दोनों ने अपने अपने तरफ से माफी मांगी और आगे की ओर चले गए।।




========पसंद आए तो आगे भेजें========

Post a Comment

0 Comments