Motivational story in hindi

प्राचीन खजाना Ancient Treasure


टेलीविजन में न्यूज़ चल रही थी प्राचीन कालकोठरी के सबूत और गुफाएं मिली और यह जगह ऑस्ट्रेलिया मे थी और यहां सबको जाना माना था अब आगे।

मेरा नाम यूसुफ है और मेरे को प्राचीन जगह घूमने और ढूंढना में बहुत मजा आती है और मैंने यह न्यूज़ जब देखी मैं तुरंत ही ऑस्ट्रेलिया जाने की तैयारी करने लगा और मैं एयरपोर्ट के लिए निकला कुछ ही पल में मैं एयरपोर्ट पहुंच गया और वहां से ऑस्ट्रेलिया की फ्लाइट पकड़ के ऑस्ट्रेलिया चला गया। 

2 घंटे बाद मैं ऑस्ट्रेलिया पहुंच गया और मेरे को उस जगह का पता मालूम था क्योंकि न्यूज़ में बता रहे थे कि वह जगह कहां पर मिली है तो मैं उस दिन एक होटल में आराम किया और अगले ही दिन सुबह में निकल पड़ा उस जगह के लिए कुछ घंटों बाद मैं जंगलों में पहुंच चुका था और मेरे को नहीं मालूम था कि अब मैं कहां जाऊं तो मैं थोड़ी दूर ही चला मैंने देखा कुछ लोग और थे उस जगह को ढूंढने के लिए वह भी इंडिया ही से लग रहे थे मैंने उन लोगों की बातें सुनी उन्होंने बताया बस कुछ ही किलोमीटर पर वह जगह है हमें आगे की और बनना चाहिए जल्दी से।


मैंने उनकी बात सुन ली थी और मैं उसी रास्ते से आगे बढ़ रहा था जो उस बंदे ने बोला मैं थोड़ी देर बाद ही वहां पहुंच गया और वह लोग पीछे रह गए क्योंकि वह एक से ज्यादा लोग थे और मैं सिर्फ अकेला आया था मैं उस जगह पहुंचा तो मुझे एक गुफा दिखाई दी मैं जब उस गुफा के अंदर गया कुछ दूर चलने के बाद मेरे को गुफा के अंदर सीढ़ियां नजर आई और वह नीचे की ओर ले जा रही थी मैंने अपने बैग से फ्लैशलाइट निकाली और नीचे की ओर बढ़ा 

मैंने देखा सीढ़ियों पर तो मूर्तियां भी है और कुछ मूर्तियों को छूने से वहां पर कुछ आवाज ही सुनाई देती मैं बहुत डर गया जब मेरे को आवाज सुनाई दी मेरे को लगा ऊपर से कुछ तो है जो नीचे की ओर बहुत तेजी से बढ़ रहा था मैं जल्द से जल्द नीचे की ओर बढ़ा और मैं सीढ़ियो से दूर गया मैंने देखा कि वहां से बहुत बड़े पत्थर लुढ़क रहे थे मैंने बोला बच गया मैं वरना मैं पत्थरों के नीचे आ चुका होता।


मैंने जब चारों तरफ देखा तो मेरे को एक रास्ता दिखाई दिया और उस रास्ते के ऊपर एक पानी का झरना बह रहा था मैंने तो पहले बोला यह कितना सुंदर है फिर मैंने देखा उस रास्ते पर मूर्तियां भी रखे हैं मैंने मन में सोचा इस बार में इस मूर्तियों को नहीं छुंगा वरना फिर कुछ हो जाएगा इस बार तो मैं बच गया लेकिन अगली बार नहीं बच पाऊंगा इसीलिए मैं आगे की ओर बढ़ा तभी मेरे को कुछ आवाज सुनाई दी।

वाह वही लोग हैं जिनकी वजह से मेरे को इस जगह का रास्ता पता चला उनमें दो लड़के और एक लड़की थी। उनको देखने से लग रहा था कि वह बहुत अच्छे लोग थे।
मैं छुपके यह सब देख रहा था तभी एक लड़के ने उस मूर्ति के ऊपर हाथ लगा दिया और मैं भागते हुए वहां पर गया और मैंने बोला जल्दी से यहां से निकलो वरना हम सब मर जाएंगे और हम चारों उस रास्ते के आगे भागने लगे हमने पीछे देखा तो वहां पर बहुत सारे तीरे चल रही थी। 

उन तीनों में लड़के ने बोला कि तुमने हमारी जान बचा दी और उसने पूछा कि तुम्हारा नाम क्या है मैंने बोला मेरा नाम युसूफ है और मैं इंडिया का हूं मैंने या न्यूज़ सुनी कि यहां पर प्राचीन जगह है और मैं यहां पर आ गया उसने बोला हम लोग भी इंडिया से ही हैं पर हम लोग इंडिया में नहीं रहते हम लोग लॉस एंजेलिस मैं रहते थे और हम लोग को भी इस जगह के बारे में पता चला तो हम लोग यहां आ गए और मेरा नाम जिम है और मेरे दोस्त का नाम रियो है और इस लड़की का नाम जेफरीना है। उन लोगों ने मेरे को शुक्रिया कहा और मेरे से पूछा क्या तुम हम लोगों के साथ चलोगे मैंने कहा ठीक है मैं तुम लोगों के साथ ही चलूंगा और हम आगे की ओर चलने लगे।


मैं उन तीनों के साथ आगे बढ़ने लगा हम लोग कुछ ही दूर चले हमें एक बहुत बड़ा पत्थर का गेट दिखाई दिया वह बहुत बड़ा गेट था और उस जगह का नजारा बहुत सुंदर पर डरावना था। हम लोग जब उस गेट को खोलें तो हमें अंदर बहुत सारे रास्ते थे पर हम लोगों ने बोला कि हम लोग फैल जाते हैं और चारों रास्ते में जाते हैं मैंने बोला मैं तो अकेला जा सकता हूं क्योंकि मैं यहां अकेला ही आया था तुम लोग अकेले जा सकते हो जेफरीना बोली मेरे को किसी की परवाह नहीं मैं तो अकेले ही जा सकती हूं रियो डरते हुए बोला अब मैं भी अकेले ही जाऊंगा। जिम भी अपने रास्ते निकल गया। 

अब हम सब अलग-अलग हो गए हैं और आगे की ओर बढ़ने लगे मैं उस रास्ते से कुछ ही दूर चला तो मेरे को एक बहुत डरावना कमरा दिखाई दिया जहां पर एक शैतान की मूर्ति जो बहुत डरावनी लग रही थी वहां पर रखी हुई थी और उस कमरे का नजारा मानो ऐसा था जैसे सालों से वहां कोई आया ना हो और बहुत ही डरावना लग रहा था। 

मैं जब उस मूर्ति के आगे बढ़ा तू मेरे को ऐसा लगा कि कोई पीछे से आ रहा है और जब मैंने पीछे देखा तो मैंने देखा कि वहां से जेफरीना आ रही थी। उसने मेरे को देखा तो बोला मैं जब आपने रास्ते से आगे बढ़ रही थी मेरे को उधर बहुत ज्यादा डर लग रहा था तो मैं इसलिए भागते भागते आगे आने लगी और कुछ दूर चलने के बाद मेरे को यह जगह जहां पर तुम हो वह दिखाई दी हम लोग बात ही कर रहे थे तभी जिम वहां आ गया।

 मैंने बोला यह रास्ते तो यहीं पर मिलते थे हम लोग बेकार ही डर रहे थे फिर हमने देखा कि रियो अभी तक नहीं आया तो जिम बोला कि हमें थोड़ा इंतजार करना चाहिए हम लोग थोड़ा इंतजार किए तो वहां रियो भी पहुंच गया पर वह बहुत डरा हुआ लग रहा था मैंने पूछा तुम इतने क्यों डरे हो उसने बोला कि जल्दी से हमें आगे बढ़ना होगा क्योंकि पीछे से जिंदा मूर्ति आ रही है और वह बहुत सारे हैं। 


हम लोगों को आगे सिर्फ वह शैतान की मूर्ति ही दिखाई दे रही थी जेफरीना बोली मूर्ति ही में कुछ रास्ता होगा आगे बढ़ने का मैं और जिम जिस रास्ते से हम लोग आए उस रास्ते को बंद करने लगे तभी वहां पर वह सारे जिंदा मूर्ति आ चुके थे हम दोनों ने बोला जल्दी आगे का रास्ता ढूंढो वरना हम यहां मर सकते हैं।

वह दोनों बहुत जल्दी जल्दी आगे का रास्ता ढूंढने में लगे थे और हम दोनों जहां उनको रोकने में लगे हुए थे जेफरीना को उस शैतान की मूर्ति में एक सिंह उल्टा दिखाई दिया उसने जैसे ही उसको सीधा किया तो हमें आगे का रास्ता मिल गया और हम जल्दी से जल्दी वहां से भागने लगे और जिस रास्ते से हम वहां जा रहे थे वह रास्ता कुछ ही पल में बंद होने लगा और रियो डरते हुए बोला यह रास्ते तो बंद हो गए अब हम कहां जाएंगे तब मैंने बोला कि वह रास्ते में पहले ही जिंदा मूर्ति आ रही थी तो हम लोग कहां जा पाते अच्छा है कि वह रास्ता बंद हो गया। 

और हम लोग इतना बोलते ही आगे की ओर चलने लगे थोड़ी ही दूर चलने के बाद हमें एक ब्रिज दिखाई दिया और हम लोग उस ब्रिज से आगे बढ़ने लगे मैं जेफरीना और रियो उस ब्रिज को पार करते ही वह ब्रिज टूटने लगा और जिम उस ब्रिज पर ही था और ब्रिज टूट के एक तरफ आ गया हमने जिम को देखा वह ब्रिज से लटका हुआ था मैंने पहले ही अपने बैग में इस सब के बारे में सोच कर रस्सी रखी थी मैंने अपने बैग से रस्सी निकाली और जिम को बोला इस रस्सी को पकड़ कर ऊपर आ जाओ और जिम ऐसा ही किया और हम लोग फिर आगे की ओर बढ़ने लगे। 


हम लोग थोड़ा दूर चलते ही हमें एक दरवाजा दिखाई दिया। हमने जब उस दरवाजे को खोला तो हमें एक कमरे में भरा खजाना और कुछ मूर्तियां जैसे एक जलपरी की मूर्ति भी दिखाई दी और उस कमरे के पीछे एक दरवाजा जो हमें बाहर की ओर निकालता दिखाई दिया हम लोग बहुत खुश थे और हमें यह नजारा कोई सपने जैसा लग रहा था हम लोगों ने उस जगह को अच्छे से देखा और उस जगह से खजाना लिया और जिंदगी में बहुत मजा किया। 





===========पसंद आए तो आगे भेजें===========

Post a Comment

0 Comments