. प्रेत आत्मा का साया Horror Stories In Hindi
गाँव से शहर पढने के लिए आये हुए दो नौजवान. विराट और रवि कॉलेज कैंटीन में अपने रहने की जगह के बारे में बात कर रहे थे.
उन दोनों को कम पैसे में कोई पेइंग गेस्ट हाउस या कोई सस्ता फ्लैट चाहिए था. ताकि वहा रहकर वह अपनी कॉलेज की पढाई पूरी कर सके.
उनके ही पीछे चाय पीते हुए. कॉलेज का पिऊन उनकी बाते सुन रहा था. वह चाय के कप के साथ उनके टेबल पर आकार बैठ गया.
और बोला देखो तुम दोनों की परेशानी का हल मेरे पास है. पर इसमें खतरा हो सकता है. रवि बोला कैसा खतरा ?. हमारी अभी की मुसीबत से ज्यादा कुछ बड़ा नहीं होगा.
पिउन बोला ठीक है. तो सुनो. हमारे कॉलेज के पीछे एक बडासा पुराना घर है. उस घर का मालिक बिलकुल सस्ते दामो पर किराये पर देने के लिए राजी है.
पर उस घर के बारे में एक दिकत है. वहां उस घर में 5 साल पहले हमारे ही कॉलेज की एक लड़की रहती थी. और उसी घर में उसने अपने आप को जलाकर आत्माहत्या की थी.
मरने के बाद उसके शरीर का अंतिम संस्कार तो हुआ था. पर लोग कहते है उसकी रूह आज वहा मौजूद है. कई लोगों ने उसे वहा दखने का दावा भी किया है.
उस घर का मालिक इसी वजह से वो घर किराये पे नहीं चढा पाता. इतनेमे रवि और विराट दोनों एक स्वर में बोले हमे चलेगा.
विराट बोला वैसे भी यह भूत प्रेत कुछ नहीं होता. रवि बोला चलो हमे अभी वहापर ले चलो. पिऊन उन्हें उसी वक्त उस घर के मालिक के पास ले गया.
घर का मालिक उस भुतहा घर से 10 मिनट की दुरि पर एक लकड़ी के मकान में रह रहा था. वह सुबह 10:30 बजे ही वह नशे में था.
उसने रवि और विराट को सिर्फ एक शर्त में घर किराये पर देने का तय किया. की वह दोनों अगर बिचमे घर छोड़ के जाना चाहेंगे. तो उन्हें उनके पैसे वापस नहीं मिलेंगे.
उन दोनों ने बिना सोचे समझे पैसे देखर घर चाबी ले ली. उसी दिन दोपहर को उन्होंने घर से लाया हुआ. अपना-अपना सामान घर में रख दिया.
वह घर काफी बड़ा था. वहां सोने के लिए 3 बेड. किचन, टॉयलेट, बाथरूम सभी सुविधाए थी. इसलिए दोनों बड़े खुश लग रहे थे. की इतने कम पैसे में दोनों के एक बडासा घर किराये पर मिल गया.
पहले दिन ही वह दोनों रात का खाना खाकर 11 बजे घर पर लौटे. और आते ही बेड पर लेट गए. वहां एक लाइन में 3 बेड थे. विराट और रवि बिच में एक बेड का खाली छोड़कर सोये थे.
रातको ठीक 12 बजे रवि नींद से अचानक हडबडाकर उठा. और वापस सो गया. उसे ऐसा लगा था की नीदं में ही किसीने उसका दम घोटने की कोशिश की है.
उसके बाद विराट की नीदं भी अचानक खुल गई. क्योंकि उसे अचानक इतनी ठंड महसूस हुई थी. की उसके दांत किट किट ने लगे.
उसको यह बात बहुत ही अजीब लगी. उसने कमरे की लाइट लगाकर देखा. तो तीसरे बेड पर रवि मस्त एकदम शर्ट निकल कर. पंखे की हवा खाते हुए सो रहा था.
पर अभी कुछ देर पहले ठडं की वजह से विराट की हालत खराब हुई थी. उसे बहुत नींद आ रही थी. इसलिए उसने उस बात को अपने दिमाग से निकला और फिरसे लाइट बंद करने के लिए. स्विच की तरफ हाथ आगे बढाया.
पर उसिवक्त विराट की नजर उन दोनों के बीच वाले बेड पर पडी. जो बीचो बीच इंसान के आकार में धसा हुआ था. मानो उसपर कोई सो रहा हो.
उसे अपनी आँखों के सामने जो दिख रहा है. उस बात को पक्की करेने के लिए. वह उस बेड के नजदीक गया. विराट उस बेड पर हाथ फेर कर देखना चाहता था.
तभी उसे ऐसा लगा की उस बेड से अभी-अभी कोइ निचे उतर गया हो. उसके मन में अब डर ने जगह बना ली थी. थकावट के कारण वह अपने बेड पर जाकर लेट गया.
लेकिन वह जो देखा उसके बारे में सोचने लगा. की क्या सचमे इस घर में आत्माओं का निवास है? तभी उसी बेड से एक आवाज आयी जैसे की कोई वापस उसपर आके लेट गया हो.
अब उसकी दिल की धडकने. तेज होने लगी थी. कलेजा मानो फट के बार निकलने ही वाला था. उसने डर बढे नहीं. इसलिए खुद को यकीन दिलाना शुरू किया. की यह सब उसके दिमाग का वहम है.
लेकिन उसने बेड से निचे उतर कर बिना आस पास देखही लिया. बादमे वह आँखों पर पाणी मारने के लिए. बाथरूम में गया था.
उसिवक्त वह घर एक विचित्र और डर भरी चीख से गूंज उठा. उस चीख की आवाज से रवि आधी नीदं से उठकर बाथरूम की ओर दौड़ा.
जब रवि बाथरूम में पहुचा. तब उसे विराट जिस हालत में दिखा. उसे देखकर डर से रवि की रूह कांप गई. क्योंकि उसके सामने विराट बाथरूम जमीन पड़ा था.
और उसकी छाती पर एक आग से जली हुई . लड़की का भयानक प्रेत बैठा था. डर से विराट की घिग्गी बैठ गई थी. इसलिए वह बोल नहीं पा रहा था. किसी गूंगे की तरह इशारे करके. वह रवि से मदत मांग रहा था.
पर रवि कुछ नहीं कर पा रहा था.क्योंकि डर के मरे उसके खुदके हाथ पैर से आधी जान निकल चुकी थी. डर के मारे भूत भूत चिल्लाते हुए. रवि दरवाजे की ओर भागने लगा.
पर जब वह दरवाजे की तरफ भाग रहा था. उसकी नजर बेड पर पड़ी जो ठीक दरवाजे की बगल में थे. बेड पर नजर पड़ते ही. उसके दरवाजे की तरफ बढ़ते कदम धिरे-धीरे रुक गया.
क्योंकि जो दृश उसे सामने दिख रहा था. उसपर उसे यकीन नहीं हो रहा था. लाइट की तेज रौशनी चमक रही थी. पंखा भी तेज चल रहा था. एक बेड पर विराट अपनी छाती पकड़कर पड़ा था.
और दुसरे बेड पर वह खुद लेटा था. क्योकि कुछ देर पहले ही उन दोनों की मौत हो चुकी थी. और घर में अब बस उन दोनों की रूह उस तीसरी रूह के साथ घूम रही थी.
फिर जब उसने बाथरूम की तरफ देखा. तो वहां विराट एक लड़की के साथ खड़ा था. और अब उन तोनो की रूह अपने अगले शिकार का इंतजार कर रही है. क्या आपको चाहिए कम किरायेवाला बड़ा घर. जहा भूत प्रेत रहने की अफवाए है.
और कहानी देखने के लिए हमारे इस Hindi Story पर क्लिक करें।
पसंद आए तो आगे भेजें।
0 Comments