Forest Graveyard Story in Hindi

                 


जंगल का कब्रिस्तान

यह उन दो दोस्तों की कहानी है जो एक दिन जंगल घूमने गए थे और उनको यह कब्रिस्तान मिला।

एक दिन दो लड़के जिन्हें जंगल घूमने में बहुत मजा आता था वह लोग ने जंगल घूमने का योजना बनाया और वह अगले ही दिन निकल गये।

उन्हें कुछ समय ही लगा उस जंगल में पहुंचने में उन्होंने रात को सोने के लिए टेंट बनाया और वह लोग अब जंगल में घूमने के लिए चले गए।

उनमें से एक दोस्त को जंगल के बीच में एक कब्रिस्तान दिखा और दूसरे दोस्त को भी बुला लिया उस कब्रिस्तान को देखने के लिए वह लड़के उस कब्रिस्तान में बहुत मस्ती करने लगे।

उन्होंने एक कब्र के ऊपर रखें फूलों को लात से मार्कर दूर फेंक दिया कूछ पलों में वहां अंधेरा होने लगा और वह दोनों अपने टेंट के और चलने लगे।

कुछ दूर चलते समय उनमें से एक को अपने पीछे से कुछ आवाजें सुनाई दी उसने अपने दोस्त को बोला कि हमारा कोई पीछा कर रहा है दूसरे ने बोला यह सब तेरा बहम होगा।

वे दोनों फिर से अपने टेंट की ओर चलने लगे कुछ दूर चलते ही उन्हें अपना टेंट दिखाई दिया और जब वह अपने टेंट के पास गए तो उनकी टेंट का हालत मानो ऐसा था जैसा कोई जानवर ने सब तहस-नहस कर दिया हो।

उनमें से एक दोस्त ने बोला यह किसने किया होगा दूसरे ने बोला शायद कोई जानवर यहां खाने की तलाश में आया होगा उसी ने यह किया होगा उन्होंने अपने टेंट को दोबारा सही किया।

अब वे दोनों सोने की तैयारी कर रहे थे तभी उनके टेंट से थोड़ी दूर किसी चीज की आवाज सुनाई दी अब वह दोनों डर रहे थे कि वहां कौन हो सकता है।

तभी एक पेड़ के पीछे उन्हें एक परछाई जो उनसे काफी बड़ी लग रही थी उसकी हाइट 6 फुट से भी ऊपर की थी वह दोनों देख कर इतनी बड़ी परछाई डर चुके थे। 

वह परछाई धीरे धीरे उनके पास आने लगी और वह दोनों डर के वहां से भागने लगे वह लोग भागते भागते उस कब्रिस्तान में वापस आ चुके थे।

तभी वह लोग देखें कि जिन जिन कब्रों के पास हमने मस्ती किया वह सब कब्रों से ला से निकलने लगी उन दोनों में से एक वहीं बेहोश हो गया।

तभी दूसरा दोस्त उसको उठाने की कोशिश करने लगा पर वह उठी नहीं रहा था अब वह अपने दोस्त को छोड़कर एक पेड़ के पीछे छुप गया और वह देखा कि उसके दोस्त को सभी भूत खा रहे थे।

अब वाह परछाई जो उनका पीछा कर रहा था वह उस लड़के के पीछे आकर उसको मार दिया।

तभी अगले दिन उन दोनों की आंखें खुली और उन्होंने देखा की हम दोनों अपने टेंट में सपना देख रहे थे तभी उसका दूसरा दोस्त पूछा कि क्या तुमने भी वैसा ही सपना देखा उसने कहा हां।

वे लोग अपना सामान उठाकर वापस जा रहे थे तभी उनको वह कब्रिस्तान फिर दिखा और बोलो देखें कि वहां पर वहीं परछाई उस कवर के पास खड़ी थी।

वे लोग इतना डर गए की वह दोनों वहां से भागकर अपने घर आ गए।





=========पसंद आए तो आगे भेजें=========

Post a Comment

0 Comments